कोटद्वार में चुटिया गैंग फिर हुआ सक्रिय, लकड़ीपड़ाव 3 युवती की काटी चोटी सीसीटीवी कैमरे कैद हुआ व्यक्ति

कोटद्वार में चुटिया गैंग फिर हुआ सक्रिय, लकड़ीपड़ाव 3 युवती की काटी चोटी सीसीटीवी कैमरे कैद हुआ व्यक्ति
कोटद्वार। आज नगर निगम के लकडीपड़ाव में एक व्यक्ति ने 3 युवती की चोटी काट दी तीनों युवती उस समय एक कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही थी।
स्थानीय व्यक्ति रशीद अहमद से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति काफी समय से लकडीपडाव की गलियों में घूम रहा था तभी अचानक उसने कपड़े की दुकान में खरीदारी करते हुऐ 3 युवती की बाल काट दिये और वह से रफूचक्कर हो गया। इस घटना से पूरे छेत्र में भय का मोहाल बना हुआ है।