ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खनन माफियाओं का देखो खेल, विरोध करने पर सबको देते है पेल
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत झूलापुल में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों वाले खनन माफिया सुबह तड़के खो- नदी से बालू व पत्थर बेखोफ चोरी करते है जिसका प्रशासन पर कोई ध्यान ही नही जाता है।
बताते चले कि झूलापुल की खो-नदी में दौड़ते ट्रैक्टर- ट्रॉलियां सुबह तड़के ही अवैध खनन में लग जाते है औऱ बेखौफ नदी से बालू और पत्थर निकालकर झंडाचोक से कई जगह भवन निर्माण कार्यो व स्टॉको में डाल देते है। इनकी टीमें का भी बहुत बढ़िया नेटवर्क है जो की प्लानिंग के हिसाब से अवैध खनन के काम को अंजाम देता है।इनकी पहली टीम तो झूलापुल से खो-नदी से माल चुराने का काम करती है और दूसरी टीम तहसील के बाहर अधिकारियों की गाड़ी देखरेख में लगी रहती है।और तीसरी सबसे अहम टीम झंडाचोक में खड़े होकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पास कराने का काम करती है ।और अगर कोई स्थानीय व्यक्ति इनका कोई विरोध भी करता है तो ये उसके साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते है अगर ऐसा ही चलता रहा तो शहर में कोई अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है।