फर्जी पत्रकार की जमकर हुई पिटाई थपड़ो की आवाज सड़को तक आई

 फर्जी पत्रकार की जमकर हुई पिटाई थपड़ो की आवाज सड़को तक आई

कोटद्वार।सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से कोटद्वार में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है. फर्जी आइडी बनाकर, हाथ में कैमरा और माइक लेकर ऐसे पत्रकार वसूली कर मीडिया जगत को बदनाम कर रहे हैं. फर्जी पत्रकार रुपये कमाने के लिए हर तरह के हथकंडा अपनाते हैं. इन फर्जी पत्रकारों को खबरों से ज्यादा मतलब नहीं रहता है. इनका एक ही काम है केवल वसूली. कमाल की बात है कि फर्जी पत्रकार खुद के वाहन पर तो पत्रकार लिखकर चलते ही थे, अपने नाते-रिश्तेदार की बाइकों पर भी प्रेस या पत्रकार लिखवा देते हैं ऐसा ही एक उदहारण कल देर रात कौड़िया चैक पोस्ट में मामला सामना आया है यहाँ एक आदमी अपने को पत्रकार बताकर खनन व्यपारियो से शराब के नशे में धुत होकर पैसे की डिमांड करने लगे बात ना बनने पर वहाँ डंपरों की वीडियोग्राफी करने लगे जिससे आवेश में आकर एक खनन व्यापारी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी जिसके पीटने और चीख चिलाने की आवाज़ सड़को तक पहुँची काफी बमुश्किल वहाँ फर्जी पत्रकार वहाँ से भागने में कामयाब हुआ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!