पार्षद कुलदीप सिंह रावत ने कराया नेत्र शिवीर का आयोजन
कोटद्वार। आज दिनांक 11/11/2021 वार्ड no 29 घमण्डपुर के पार्षद पार्षद कुलदीप सिंह रावत ने अपने वार्ड के पंचायत भवन में नेत्र शिविर का आयोजन कराया गया।
शिविर में बुजुर्गो और आंखों की की बीमारी से परेशान लोगो के लिए हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली से निशुल्क इलाज कराया गया जिसमें वार्ड के 235 लोगो ने शिविर में आकर अपनी आंखों की जांच करायी जिसमे कुछ लोगो के चश्मे और दवाइयां बांटी गई और 26 महिला और पुरुषों के नेत्र में मोतियाबिंद होने पर उन्हें सतपुली में अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में निशुल्क इलाज भी करवाया जायेगा जिन्हें घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी अस्पताल की होगी।