सावर्जनिक गली से अतिक्रमण हटाने की मांग, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं0 13 के स्थानीय निवासियों ने अपने घरों की सार्वजानिक गली से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं0 13 की एक सावर्जनिक गली जो गैराज के पीछे पछिम में अतिथी होटल से शुरू होकर मानपुर -पदमपुर मुख्य मार्ग पर मिलती है जो की मौहल्ले वालो का सम्पर्क मार्ग है उस उपरोक्त गली के दक्षिणी मुहाने विद्यावती कोटनाला द्वारा अपने प्लॉट से मिलाकर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है।