पूर्व विधायक द्वारा पत्रकारों के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

 पूर्व विधायक द्वारा पत्रकारों के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

कोटद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकारों के खिलाफ दी गई बयानबाजी के विरोध में मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है।
बताते चले की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने आज एक बैठक की गई बैठक में निंदा एवं निम्न प्रस्ताव पास किया गया कि – काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर के पत्रकार साथियों के साथ अभद्र भाषा का सम्बोधन करते हुए विज्ञप्ति जारी कर पत्रकार साथियों को बिना जाँच के अपराधी करार देने हेतु पुलिस पर दबाब बनाने की कोशिश की जा रही है। जिस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस व्यवहार की घोर निंदा करती है। और बिना वजह पत्रकार साथियों का उत्पीडन किया गया एवं पूर्व विधायक द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो जनपद इकाई धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जायेगी। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय सरल, गौरव ठाकुर, सुदेश कोटनाला, गौरव गोदियाल, कुँवर सिंह, सुधांशु थपलियाल, विकास वर्मा, वीरेंद्र सिंह, अतुल रावत, नितिन अग्रवाल सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!