मालन नदी में बहने से एक व्यक्ति की हुई मौत, शव हुआ बरामद, पुल टूटने से हुआ था हादसा

कोटद्वार। कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाली लाइफ लाइन के बीच रविवार को मालन नदी का पुल धराशाई होने पर वहाँ कुछ लोग गुजर रहे थे। जिसमे हल्द्वाखाता निवासी निक्की डबराल भी बह गये थे। जिनका शव आज सुबह उत्तर प्रदेश के चतुरवाला नदी में मिला निक्की डबराल अपने पीछे 2 छोटे बच्चे और अपनी पत्नी को छोड़ गये है।