पुलिस ने नयारनदी में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद

सतपुली। कल 25 जुलाई को थाना सतपुली पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सतपुली नयार नदी पूर्वी में एक व्यक्ति नहाते समय नदी में डूब गया है। सूचना पर तत्काल थाना सतपुली से उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार मय फोर्स एवं एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम व एसटीआरएफ द्वारा *लगातार भरसक प्रयास* करने के उपरान्त भी उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। आसपास के व्यक्तियों द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि संदीप पुत्र इंदर सिंह, निवासी-कठवाड़ा, घेरवा, दुधारखाल, थाना-सतपुली* जो कल सोमवार को समय लगभग 3:00 बजे नदी में नहाने गया था, नदी में नहाते समय अचानक नदी में डूब गया। जिसकी तलाश लगातार करने पर आज 26 जुलाई को मृतक संदीप का शव एसडीआरएफ थाना सतपुली पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से करीब 20 फीट गहराई से निकाला गया। उपरोक्त मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण शव को आवश्यक/ पंचनामा कार्यवाही हेतु तहसीलदार सतपुली के सुपुर्द किया गया।