ऋतु भूषण खंडूरी ने जलसंस्थान के अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, एक्शन में दिखी कोटद्वार की विधायिका
कोटद्वार। नगर निगम व जलसंस्थान के अधिकारी काफी समय से
चैन की नींद सो रहे थे। कोटद्वार के रिफ्यूजी कालोनी के पास के स्कूल में बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था जब इसकी शिकायत निर्वाचित व विधायिका ऋतु खण्डूड़ी को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही निकला। विधायिका रितु खंडूरी ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम
और जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और 2 घंटे में शिविर के पानी को बंद करने के लिए कहा साथ ही कहा कि जैसा पहले चल रहा था अब ऐसा नहीं चलेगा अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वही खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि स्कूल के रास्ते में तो पानी आ रहा है लेकिन प्रांगण के अंदर कहीं भी पानी नहीं है उपजिलाधिकारी व जल संस्थान
के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।