बलूनी क्लासेस के विद्यार्थियों ने फिर बढ़ाया संस्थान का मान, 97 प्रतिशत से मनीष नेगी ने किया टॉप
कोटद्वार। बलूनी क्लासेस के विद्यार्थियों ने बारवी बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाकर फिर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है।
बारवी बोर्ड परीक्षा में बलूनी क्लासेज के 14 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
संस्थान के छात्र मनीष नेगी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान टॉप किया। छात्रों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरककर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। बलूनी क्लासेस कोटद्वार शाखा की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में संस्थान के छात्र मनीष नेगी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बलूनी क्लासेस टॉप किया है। इसके अलावा स्नेहा डबराल ने 96.4 प्रतिशत लाकर दूसरा व अंशुरिमन खंतवाल ने 95.4 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया किया है। साथ ही खुशी कोटनाला,मिली कोटनाला, कनिका काला,शुभंगी पटवाल,नवजोत कौर, वरुण घिण्डियाल, कशिश नेगी,शुभांशु मलाशी,काशिथू बलोधी, अशुमन थपलियाल, और श्रूति खंतवाल ने सफलता हासिल की है। साथ ही मनीष नेगी ने नीट का भी कोलीफारय कर और मनीष कुमार ने जेई का कोलीफारय कर संस्थान के साथ- साथ कोटद्वार का भी मान बढ़ाया है साथ ही सभी विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने सभी स्टाफ के गुरुजनों को दिया है।