शहर में चारों तरफ फ़ैल गया है मैक्स माफियाओं का कब्जा पुलिस बाइक, रेहड़ी,सब्जी, फल के चालान तक सीमित

 शहर में चारों तरफ फ़ैल गया है मैक्स माफियाओं का कब्जा पुलिस बाइक, रेहड़ी,सब्जी, फल के चालान तक सीमित


कोटद्वार। शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। इससे आम लोगों को समय से गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

लेकिन इसके बावजूद टैक्सियां किसी भी स्थान पर खड़ी हो जातीं है, साथ ही कुछ टैक्सी चालक सवारियों को बिठाने में मनमानी करते हैं। हद तो तब हो जाती है जब कोई सवारी सड़क पर पैदल जा रही होेती है तो टैक्सी चालक बगल में गाड़ी लगाकर सवारियों को बिठाने की जिद करते हैं, जिससे सवारियों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। इतना ही नहीं यह चालक सवारियों को बिठाने के चक्कर में कहीं से भी टैक्सी घुमा देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।

साथ ही दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। कई बार यात्री इनके फेर में पड़ने से चुटहिल भी हो जाते हैं। टैक्सी के परिवहन नियमों को ताक पर रखकर चलने से दो पहिया वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है। वहीं, पैदल चलने वालों को भी परेशान होना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेेदार अधिकारी इस ओर अनजान बने रहते हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को चुटहिल होकर व समय खराब करके भुगतना पड़ता है और अगर इनका कोई विरोध करता है तो यह लोग यूनियन का नाम पर लोगों के साथ गालीगलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!