श्री बालाजी मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के प्रवक्ता सुशील भाटिया ने बताया कि मन्दिर को फूलों,गुब्बारों एवं बिज़ली की आकर्षक झालरो द्वारा सजाया गया प्रातः पं जानकी द्विवेदी, पं मुकेश बलोधी, पं चण्डी प्रसाद पंत ने श्रीबालाजी महाराज को पंचामृत से स्नान कराया उसके बाद सोने का चोला चढ़ाया आरती के बाद छप्पन भोग लगाया गया पूजन करने के बाद स्थानीय कलाकारों ने श्री बालाजी महाराज के भजनों का गुणगान किया मन्दिर में आये सभी भक्तजनों ने मिलकर भजनों का आनंद लेते हुए दोपहर 11:20 पर श्रीबालाजी महाराज को महाप्रसाद का भोग लगाया गया उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया भण्डारे के प्रसाद का वितरण किया गया सभी आये हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके पुण्य का लाभ उठाया सभी श्रृद्धालुओ को छप्पन भोग का प्रसाद,केक,फल,टाॅफी,लड्डू दिये इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह नेगी,मेयर हेमलता नेगी जी ने मन्दिर मे पूजा अर्चना की श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी जी, वीना ऐलावादी जी, अनिल कंसल, विनोद सिंघल,गोपाल अग्रवाल,महंत कमल अग्रवाल, अनिल बिठ्बल, सुशील भाटिया,पवन जैन,कैलाश अग्रवाल, राजेश राणा, अमन, दीपक, सागर राजपूत,प्रियांशु, सौरभ रावत,हरिकृषण कंसल, राजेश जागडा, सुनीता, साहिल, आशा,पं सूरज, पं कपरवाण जी,विपिन ध्यानी, देवाशीष कुकरेती,सुनील अग्रवाल, गौरव शर्मा, साक्षी सिंधी, पूनम सिंधी,लाला राम किशन जी, राहुल गुप्ता, महिमा, सृष्टि, गीता रावत,देवेन्द्र कर्णवाल, कुसुम बंसल, विक्की त्रेहान, कालू त्रेहान ,आशीष, निखिल गोयल, निश्र्चय गोयल,संदीप अग्रवाल, कंचन, ज्योति, सोनिया आदि भक्तजन उपस्थित रहे*