एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध एक सप्ताह में की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाहियां
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा नSSPशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम, आदनत अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में विगत 07 दिनों में कोतवाली कोटद्वार द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 06 व्यक्तियों के विरुद्ध 06 अभियोग. थाना पौड़ी पर 02 व्यक्तियों के विरुद्ध 02 अभियोग, थाना थलीसैण पर 01 व्यक्ति के विरुद्ध 01 अभियोग, थाना लक्ष्मणझूला पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 अभियोग, थाना सतपुली पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली कोटद्वार में 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 अभियोग, थाना धुमाकोट पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। गुण्डा एक्ट के तहत कोतवाली पौड़ी पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। अदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कर्यवाही करते हुये कोतवाली कोटद्वार में 4 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।