प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, पीड़िता पहुँची कोतवाली
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी वार्ड 27 के एक निर्धन परिवार में साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
समाजसेवी गौरव जोशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लालच में एक निर्धन परिवार की सदस्य पिंकी देवी से योजना के तहत 2600 रु की ऑनलाइन ठगी हुई है। जिसपर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है कि किसी अज्ञात फोन से योजना की धनराशि मकान बनाने हेतु ऑनलाइन डाले जाने के परलोभन में ₹2600 की धनराशि ऑनलाइन ठगी कर ली गई शेष 6000 की मांग और की गई फोन कॉल में घंटों तक योजना की जानकारी एवं पैसे की बात कही गई पीड़िता एवं परिजनों ने थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसपर कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने तहरीर दर्ज कर पीड़िता एवं उसके परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा विश्वास दिलाया।