थापा पर पड़ा पुलिस का छापा, 4.13 ग्राम स्मैक बरामद

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है जिसके कर्म में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुवाल, पुलिस उपाधीक्षक शगणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व सीआईयू प्रभारी निरीक्षक अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दोराने शान्ति व्यवस्था चैकिंग मादक पदार्थ अभियुक्त विनोद थापा पुत्र स्व0 टीकाराम नि0 झूला बस्ती गाडीघाट के कब्जे से 4.13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं ध्याडी मजदूरी का काम करता हूं, सर मै 5-6 दिन पहले बरेली गया था यहां पर गंगापुर चौक से मैने भाभी जिसके बारे में कुछ नहीं जानता हूं, से स्मैक खरीदी है मैने स्मैक को छुपाकर रखा था जिसे मे बेचने जा रहा था तब तक पुलिस ने मुझे पकड लिया। वह पिछले साल 2022 में भी स्मैक के मामले में जेल गया था। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के बिरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशो की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।