प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़को पर, राज्यपाल को दिया ज्ञापन
कोटद्वार।आज प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध करते हुऐ अपने विभिन्न मुदो को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।
विरोध करते हुऐ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोटद्वार नगर निगम गठन करते समय अगले 10 वर्षों तक कोई नया कर कोटद्वार की जनता से नहीं लिया जाएगा यह कहने वाली धामी सरकार आज नगर निगम में कर लगा रही है। साथ ही सिंचाई गुलों की खस्ता हालत है सिंचाई विभाग को अभी तक किसी प्रकार की नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है और ना ही नहरों का नवनिर्माण हो पा रहा है किसान परेशान हैं क्योंकि धान की रोपाई होनी है जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरीं है।इस मौके पर यूथ काँग्रेस प्रदेश महामंत्री रूपेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह, जिला महासचिव शेलन्दर , वीरेंद्र आर्य सहित आदि लोग मौजूद थे।