पौड़ी पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

 पौड़ी पुलिस ने  अवैध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी और एलआईयू प्रभारी को जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।


इन निर्देश के अनुपालन में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) कोटद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है इसी सत्यापन अभियान के दौरान कोटद्वार में एक संदिग्ध व्यक्ति एलआईयू टीम को मिला जो ढंग से हिंदी नहीं बोल पा रहा था और संदिग्ध प्रतीत हो रहा था जिसे पूछताछ हेतू थाने पर लाया गया। थाने पर पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति द्वारा बांग्ला भाषा में बातचीत की जा रही थी और हिंदी भी ढंग से समझ नहीं आ रही थी, जिसपर बंग्ला भाषी ट्रांसलेटर की सहायता उस व्यक्ति से बांग्ला भाषा में पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फारुख हसन पुत्र नियाकत अली, निवासी जाधवपुर, जिला चुआडंगा बांग्लादेश उम्र 50 वर्ष बताया और बताया कि वह लगभा 04 माह पूर्व अवैध रूप से भारत आया है और 03 दिन पूर्व मजदूरी करने के उद्देश्य से बस से कोटद्वार आया है। यह व्यक्ति भारत में बिना पासपोर्ट के भ्रमण कर रहा है जिसपर इस व्यक्ति को ’पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 3’ एवं ’विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14’ के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जांच प्रचलित है।
पुलिस टीम में।
01.प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार
02. एसआई liu दिनेश चमोली।
03.एसआई विनोद कुमार
04.मुख्य आरक्षी विमला नेगी
05. आरक्षी liu सुनील कठेत शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!