नगर पंचायत सतपुली में युवा कांग्रेस नेता जीतेन्द्र चौहान या निवर्त्तमान अध्यक्ष अंजना वर्मा किसको है स्थानीय जनता का समर्थन

सतपुली। सतपुली नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके जीतेन्द्र चौहान ने अपनी ताल ठोक दीं है तो वही वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा वर्मा की धर्मपत्नी व निर्वतमान अध्यक्ष अंजना वर्मा ने भाजपा से उम्मीदवार है लेकिन सतपुली में मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशियों का कुछ साफ नहीं हो पा रहा है मतदाताओं का रुझान किस उम्मीदवार में है ये भी साफ नहीं हो पा रहा है । जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ती जा रही है। हालांकि कांग्रेस दलों के लोग अपनी जीत को लेकर कई दावे कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजनीतिज्ञ वेद प्रकाश वर्मा का अनुभव चुनाव में क्या रंग लाता है ये देखना दिलचस्प होगा।