बीरोंखाल के गांवों में गुलदार ने मारी 14 बकरियां, वनकर्मियों ने शुरू की गश्त

 बीरोंखाल के गांवों में गुलदार ने मारी 14 बकरियां, वनकर्मियों ने शुरू की गश्त

कोटद्वार।बीरोंखाल ब्लॉक के तहत कांडा मल्ला और आसपास के कई गांवों में गुलदार ने 14 बकरियों को निवाला बना लिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पोखड़ा रेंज के वनकर्मियों ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है

ग्रामीणों ने बताया कि बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कांडा मल्ला, कांडा तल्ला, सिमड़ी, तिमलाना, कंडूली छोटी, कंडूली बड़ी, बुल्यानू गांव, फरस्याल डाल गांवों में गुलदार की दहशत बरकरार है। गुलदार ने तिमलाना गांव में पशुपालक हरीश की दो, सिमड़ी में बच्चन सिंह, पटवारी, सेरा गांव में छोटू, कांडा मल्ला में मनोज, रामेश्वर, बुल्यानू गांव में मधु, कांडा तल्ला गांव में रीना की एक-एक बकरी को निवाला बना लिया। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य पशुपालकों की छह बकरियों को भी गुलदार ने अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की शिकायत पर पोखड़ा रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोचन प्रसाद बडोनी, वन बीट अधिकारी गीता देवी, अशोक सिंह, वन आरक्षी प्रदीप चंद्र, घनश्याम भंडारी ने गश्त शुरू कर दी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!