शहर में आया केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाणित बायो- कम्पोस्टेबल बैग साफ- सुथरा शहर बनाने में कारागार

 शहर में आया केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाणित बायो- कम्पोस्टेबल बैग साफ- सुथरा शहर बनाने में कारागार

कोटद्वार। नगर निगम ने जहाँ प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों बेंन लगा दिया है इसके बावजूद भी शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक की पॉलीथीन का उपयोग हो रहा है जिससे पर्यावरण को तो खतरा पैदा हो ही रहा है साथ ही लोगो के स्वास्थ का भी खतरा बना रहता है। लेकिन अब शहर में प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ को बचाने के लिये केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से प्रमाणित बायो-कम्पोस्टेबल बैग आया है जो काफी किफायती दार है और अच्छी किस्म की कैरीबैग और पॉलीथिन है।
आपको बताते चले कि बायो-कम्पोस्टेबल बैग से आप ग्रोसरी से लेकर बाजार की फल-सब्जी और कई भी घरेलू सामान आसानी से लाजा सकते है जिसपर कोई रोकटोक नही है और जलाने पर यहाँ बैग जलकर राख हो जाता है जिससे ना तो पर्यावरण को कोई नुकसान है ना ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलाफड होता है।
नोट- इसका आर्डर बुक करने के लिये इस नo पर सम्पर्क करें- 9013788313

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!