गहरी खाई में गिरी महिला के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपदा व दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर चौकी सबदरखाल थाना देवप्रयाग में सूचना मिली कि एक महिला सिरालाखाल में रोड़ के किनारे पेड़ पर चढ़कर फूल तोड़ते हुए अचानक पैर फिसलने के कारण 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी सबदरखाल मय पुलिस टीम आपदा राहत दल मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मेहनत व भारी मशक्कत के बाद गहरी खाई में उतरकर स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल महिला को खाई से बाहर निकाला तथा 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पौड़ी भिजवाया गया। स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि उक्त महिला सुनीता देवी कोटला, मुबारकपुर दिल्ली में रहती है और आजकल अपने मायके सिरालाखाल आई हुई थी। पुलिस टीम उप निरीक्षक अमित कुमार, मुख्य आरक्षी बुद्धिबल्लभ सिंह व रिक्रूट आरक्षी अजय शामिल थे।