बरेली की शातिर नशा सप्लायर चाची की बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बरेली की शातिर नशा सप्लायर चाची की बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को लगातार दे रही थी चकमा
कोटद्वार। मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अवैध नशा तस्करी अभियोगों में वांछित अभियुक्ता बेबी पत्नी दिलीप निवासी गंगापुर थाना बारादई जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष को बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया, बेबी उर्फ चाची बरेली से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में नशा सप्लाई करने में लगातार सक्रिय रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील।

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!