शराब कारोबारी ने चलाई गोली पीड़ित आया कोतवाली, लगाई सुरक्षा की गुहार पढ़िए घटना की पूरी खबर

 शराब कारोबारी ने चलाई गोली पीड़ित आया कोतवाली, लगाई सुरक्षा की गुहार पढ़िए घटना की पूरी खबर

कोटद्वार। एक शराब कारोबारी ने आपसी बहस के चलते एक युवक पर गोली चलाकर हमला कर दिया है।
पीड़ित शक्ति तड़ियाल की तहरीर के अनुसार वह आज सुबह 10:30 बजे तड़ियाल चौक कोटद्वार में एक दुकान के आगे खड़ा था तभी अभिषेक कठैत पुत्र नागालूग, निवासी सिमलचौड़ द्वारा उनके पास आकर बिना वजह गाली-गलौज व झगड़ा करने लगा

उनके द्वारा विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से मुझपर फायर करनी शुरू कर दी जिसपर बमुश्किल से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई गई। पीड़ित ने आगे बताया कि। उक्त व्यक्ति आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिससे मुझे अपनी जान-माल का सख्त खतरा बना हुआ है। उक्त अभिषेक कठैत मुझपर पर कमी भी जानलेवा हमला कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है और उसके द्वारा मुझे धमका कर कहा गया कि तू आज तो बच गया है फिर किसी दिन तुझे जान से मार दूंगा।
पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर उक्त व्यक्ति से सुरक्षा प्रदान उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!