पुलिस ने धोखाधड़ी, शराब तस्करी व कई मामलों में फरार चल रहे 5 वारण्टियों को धर दबोचा

 पुलिस ने धोखाधड़ी, शराब तस्करी व कई मामलों में फरार चल रहे 5 वारण्टियों को  धर दबोचा

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में-

1.थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धुमाकोट द्वारा जारी वाद संख्या- 35/2019, धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी सुरजीत पुत्र दिलदार सिंह, निवासी कालूसय्या गोरबा, चिलकिया रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
2.कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 3771/23, धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी धर्म सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी शिवराजपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।
3.कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 2207/22, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी संदीप बेवनी पुत्र गोविन्द राम, निवासी मानपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।
4.कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1866/21, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी आदेश कुमार पुत्र विद्यारत्न, निवासी मावाकोट, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।
5.कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1718/10, रिकवरी वारण्ट से सम्बन्धित वारण्टी मदन सिंह रावत पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी लालपानी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!