पुलिस ने शातिर महिला चोर को मय माल के ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

 पुलिस ने शातिर महिला चोर को मय माल के ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

नशे की पूर्ति के लिए महिला अभियुक्ता ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
कोटद्वार। 20 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए लक्ष्मण झूला निवासी संदीप कुमार ने थाना लक्ष्मणझूला में दी गई तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके कमरे का ताला तोड़कर 10,000 हजार रुपए की नगदी, एक सोने की अंगूठी व दो चांदी के बिछुवे चोरी कर लिये है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आरके चमोली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर ग्राम खतौली, गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर उप्र निवासी महिला अभियुक्ता शालू पुत्री सतीश को चोरी किये गये माल के साथ शमशान घाट चन्द्रभागा ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता शालू से 1500 रुपए की नगदी एवं एक जोड़ी सफेद धातु के बिछुए व 07 टी-शर्ट बरामद की गई हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान, अपर उपनिरीक्षक श्री विनोद चमोली, आरक्षी पंकज, रविंद्र भोज व महिला हॉमगार्ड प्रेरणा शामिल हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!