दुकान के ताले तोड़कर 20 हजार का सामान और नकदी चोरी

कोटद्वार। बालासौड़ में एक दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 20 हजार रुपये का सामान और आठ हजार रुपये नकदी चोरी कर ली गई।
तहरीर में बालासौड़ निवासी दुकानदार ने बताया कि वह सोमवार रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो ताले टूटे मिले। उसने दुकान में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।
उसके गल्ले से आठ हजार रुपये नकद और करीब 20 हजार रुपये का सामान गायब मिली। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।