शराब पीने के शौकीनों हो जाओ सावधान, शहर में काल बनके घूम रहा है नशामुक्ती का विमान
कोटद्वार। शहर में आजकल गोविंद नगर स्थित एक नशामुक्ति का संस्थान की गाड़ी शराब पीने वालों के लिये काल बनके घूम रही है ये लोग जो भी सड़क में शराब पीके घूम रहा है उसे जोरजबरदस्ती करके अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे अपने कार्यालय लाते है उनके मारपीट व गालीगलौच करके उनके जेब से सारे पैसे निकाल कर उन्हें कई घण्टे बैठाने के बाद छोड़ देते है।
पीड़ित मोनू कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वह अपनी डेयरी से स्टेशन रोड पर कुछ जरूरी काम से जा रहे थे तभी अचानक नशा मुक्ति की गाड़ी आयी और उन्हें बैठा कर अपने ऑफिस ले गयी फिर उन्होंने उसके साथ मारपीट व गालीगलौच शुरू कर दी बाद में उनकी जेब मे रखे लगभग 4 हजार रुपये की धनराशी निकाल कर उन्हें कई घण्टे बैठाकर उन्हें छोड़ दिया मामला जब प्रकाश में आया जब पीड़ित ने बाजार चौकी में तहरीर दी तो नशामुक्ति का मालिक आया और पुलिस के जोर देने पर उसने पीड़ित मोनू से माफी मांगकर उन्हें उनकी 4 हजार की धनराशी लोटा दी।