यातायात पुलिस के आदेश को कर दरकिनार, वाहन पार्क कर मैक्स चालक चले ससुराल

कोटद्वार। पुरानी सिनेमा सिताबपुर रोड पर यातायात पुलिस ने 2 दिन पहले सड़क पर खड़े वाहन और कबाड़ गाड़ियों हटाने के आदेश दिये थे । लेकिन वाहनों के मालिकों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस के आदेश को नकारते हुऐ अपने वाहन कई महीनों से वही पार्क कर रहे है।
बताते चले कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिव कुमार और एसआई संतोष कुमार द्वारा 2 दिन पहले ही इस मार्ग का निरीक्षण किया गया था जिसमे यह पाया गया था कि कही महीनों से इस मार्ग पर कबाड़ की गाड़ी व छोटे- बड़े वाहन कई घण्टों से यह खड़े रहते है जिससे आयेदिन दिन जाम कि स्थिति बनी रहती है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि यातायात पुलिस के आदेश को दरकिनार कर मैक्स चालक वाहन पार्क कर अपने ससुराल चले गये है।