सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर कांग्रेस पार्टी करेगी विरोध: पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राना

 सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर कांग्रेस पार्टी करेगी विरोध: पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राना

कोटद्वार। बरिष्ठ सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंत्री स्मृति ईरानी एवं अन्य सांसदौ द्वारा अमर्यादित व्यवहार किये जाने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
काग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राना का कहना है कि सत्तापक्ष जानबूझकर एक सोची समझी रणनीति के तहत गैर जरूरी मुद्दौ को तूल देकर संसद मे आसमान छूती मंहगाई, बेरोजगारौ, भ्रष्टाचार, फर्जी लाईसेन्स पर अवैध बार जैसै मुद्दौ पर बहस से बचना चाहती है।
साथ ही सोनिया गांधी के साथ संसद मे स्मृति ईरानी और उनकी महिला सांसदौ द्वारा जिस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार किया वो संसद की गरिमा के खिलाफ है।जिस महिला ने दो दो बार प्रधान मंत्री का पद ठुकरा दिया और कई बर्षो से संसद की सदस्य है ऐसी बरिष्ठ सांसद के साथ किया गया व्यवहार भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा को दर्शाती है।ये महिला सांसद तब कहां थी जब उन्नाव जैसी घटना हुई जहां आवाज उठानी थी वहां पर चुप्पी साध ली। उन्हौन कहा कि कांग्रेस भाजपा के तानाशाही रवैये का पुरजोर बिरोध करेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!