सुखरौ पुल के क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेस ने दिया धरना, पूर्व मुख्यमंत्री की देन को खनन माफियाओं ने किया अदमरा

 सुखरौ पुल के क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेस ने दिया धरना, पूर्व मुख्यमंत्री की देन को खनन माफियाओं ने किया अदमरा

कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री भूवन चंद्र खंडूरी की देन सुखरौ पुल को खनन माफियाओं ने अदमरा सा कर दिया जिससे पुल काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके विरोध में को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान पार्षद गीता नेगी जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनता ने पुल के सामने बैठकर धरना प्रर्दशन किया।
जिसमे कार्यकर्ताओ का कहना है कि जो भी वनकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी अवैध खनन में लिप्त है उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही की जाये। इससे पहले भी क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार शासन-प्रशासन से पुल के नीचे हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की लिखित व मौखिक रूप से प्रशासन को अवगत कराया गया था ।लेकिन सिस्टम की मिलीभगत से इस कोई कार्यवाही अवैध खनन पर नहीं हो पाई, जिसका नज़ारा आज सामने है। अवैध खनन की वजह से कोटद्वार शहर से भाबर को जोड़ने वाले पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द कर दी गयी है जिसका खामियाजा जनता को भुगतान पड़ रही है। इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि यदि अविलम्ब यातायात व्यवस्था को सुचार न किया गया तो जन सहयोग जनता को सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर पार्षद गीता नेगी,सुरज प्रशाद कान्ति,जगदीश मेहरा,रमेश खन्तवाल,धीरेन्द्र सिंह बिष्ट,साबर सिंह नेगी,प्रवीन सिंह बृजपाल सिंह नेगी,विजय रावत नीरज बहुगुणा, रूपेंद्र सिंह नेगी,प्रवेश रावत सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!