कोटद्वार में फिर पहुँचा कोरोना , 6 लोग पाये गये कोरोना पॉज़िटिव

कोटद्वार। नगर निगम और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। सोमवार को जिला कोविड वार रूम में आई रिपोर्ट में क्षेत्र के छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के पाए जाने पर स्वास्थ्य, विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है। बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को होम आइसोलेट करने के लिए सूची तैयार करने में जुट गया है।
जिला कोरोना वार रूप के चिकित्सक डॉ. आशीष गुसाईं ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में दो लोगों को तेज बुखार और खांसी की शिकायत हुई थी। उनकी आरटीपीसीआर जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि छह लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
उधर, बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बेस अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। अस्पताल में सौ बेड का कोरोना आइसोलेट वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा आईसीयू और कोरोना वार रूप को तैयार किया गया है। कोरोना वार्ड में प्रत्येक बेड पर मेडिकल ऑक्सीजन की लाइन
बिछाई गई है। अस्पताल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट क रहा है, एक और ऑ जनरेशन प्लांट को शुरू क लिए वार्ड में लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। शीघ्र दूसरे प्लांट को भी जल्द शुरू करने की तैयारी है।