ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज एक और कोरोना मरीज, कुल 47 पहुंची संख्या

 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज एक और कोरोना मरीज, कुल 47 पहुंची संख्या

देहरादून: उत्तराखंड में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इससे अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 47 हो गई है। हालाँकि प्रदेश में 24 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह11 अप्रैल से देहरादून के क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था।

ये भी पढ़ें: 23 अप्रैल: विशेष एवं इतिहास के पन्नो में महत्व

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, कोरोना वायरस का पहला मरीज़ उत्तराखंड में 15 मार्च को आया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल की अपने स्कूल और कॉलेज बंद करे, जिस वजह से देश का पहला राज्य उत्तराखंड बना जब वर्क फ्रोम होम राज्य में लागू किया।

ये भी पढ़ें: CWC बैठक में सोनिया गांधी की सरकार से मांग- संकट में प्रत्येक परिवार को मिले 7,500 रुपये

उत्तराखंड में आज एक महीना और 1 दिन लॉक डाउन को हो गया। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियो का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, राज्य की जनता के सहयोग से ही आज उत्तराखंड में कोरोना बचाव व रोकथाम में देश में तीसरे नंबर पर है। जिसमे राज्य वासियो का भी अहम योगदान रहा है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल होंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!