देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में पार्षद सौरव नोड़ियाल ने मुख्यमंत्री से रखी कार्यवाही की मांग
कोटद्वार। आज दुर्गापुर चौराहा पर युवाओं की बैठक आयोजित की गई जिसका उद्देश्य देहरादून में गाँधी पार्क में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की माँग की गई।
बैठक में पार्षद सौरभ नौडियाल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेक्षित कर लाठीचार्ज के दोषी जिलाधिकारी देहरादून, एस॰बी॰ देहरादून व अन्य दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई।
उक्त अधिकारियो कारियों द्वारा धरने को गंभीरता से ना लेकर लापरवाही बरती गई। बैठक में तत्काल बेरोजगारों से सभी मुकदमे वापस लेने की मांग भी रखी गई। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अकिंत काला, आशीष रौतेला, मोहित कण्डवाल, अभिषेक नेगी ,मोहित भाटिया, मनीष आर्य, के साथ कई युवा मौजूद रहे।