चर्चित बडोला बंधुओं ने मांगी 2 लाख की वसूली, पीड़ित पहुँचा कोतवाली
कोटद्वार। शहर के चर्चित दो भाइयों ने एक कारोबारी से निर्माणाधीन कॉम्लेक्स पर सूचना का अधिकार लगाकर 2 लाख रुपये की मांग की है।
पीड़ित गौरव भाटिया उर्फ (बंटी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजुम बड़ोला पुत्र हरदयाल बडोला व अनिल बडोला पुत्र हरदयाल बडोला जो कि सगे भाई है उनके द्वारा उनके काम्पलेम्स् पर आकर उनके मजदूरों को धमका रहे है और साथ ही उनके काम्पलेक्स पर काम कर रहे ठेकेदार अजय को तुरन्त काम रोकने को बोलकर उन्हें गाली गलौज तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है साथ ही यहाँ लोग मेरे निर्माणाधीन काम्प्लेक्स पर बार-बार सूचना अधिकार लगाकर मुझसे दो लाख रुपये की माँग कर रहा है। और इन दोनों भाईयों द्वारा गौरव भाटिया को समय-समय जान की से मारने की धमकी भी दे रहे है।