प्रदूषण फैलाने पर तीन फैक्टरियों की भट्टी सील

कण्वघाटी। जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित चार स्टील फैक्टरियों का एसडीएम प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया। चिमनी न लगी पाए जाने और प्रदूषण फैलाने पर तीन स्टील फैक्टरियों की भट्टी को सील कर दिया गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन और सिडकुल की टीम इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंची। जहां उन्होंने हिमालयन स्टील, कुकरेती स्टील प्रा. लि., पौद्दार स्टील और भाग्यश्री स्टील एंड एलायज समेत कई फैक्टरियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम ने सभी फैक्टरी संचालकों को बिना चिमनी के फैक्टरी का संचालन न करने की चेतावनी दी। उन्होंने भाग्यश्री स्टील एंड एलायज फैक्ट्री, समो स्टील व कोटद्वार स्टील में मानकों के अनुरूप चिमनी न बनाए जाने पर तीनों की भट्टी को सील कर दिया।