काशीरामपुर के समर फुटबॉल टूर्नामेंट में किशनपुरी ने जीता खिताब

कोटद्वार। काशीरामपुर मैं समर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में किशनपुरी ने काशीरामपुर को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल की है।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा दोनों टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया विशिष्ट अतिथि के तौर में सुनील रावत फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विजय रावत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल शामिल थे,टूर्नामेंट के आयोजक रिंकू रावत प्रियांश भट्ट वह काशीरामपुर यूथ क्लब के सभी साथी शामिल थे।