कॉन्स्टेबल आकाश मीणा के ताबड़तोड़ पारी का पसीना लायंस क्लब ने छीना, रोमांचक मैचों में पुलिस अधिकारियों का बोलबाला

 कॉन्स्टेबल आकाश मीणा के ताबड़तोड़ पारी का पसीना लायंस क्लब ने छीना, रोमांचक मैचों में पुलिस अधिकारियों का बोलबाला

कोटद्वार। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा नशा उन्मूलन जागरुकता अभियान के तहत एक क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन कल 29 जनवरी दिन रविवार को महादेव क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें पुलिस अधिकारी टीम, कोटद्वार प्रेस क्लब, इलेक्टोनिक मीडिया , लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी और पुलिस कर्मचारी टीम रही। टूर्नामेंट का उद्घाटन ASP शेखर सुयाल जी द्वारा किया गया।


पहला मैच पुलिस अधिकारी टीम और कोटद्वार प्रेस क्लब के बीच खेला गया जिसमें चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी की शानदार पारी की बदौलत पुलिस की टीम ने जीत हासिल की।
दूसरा मैच लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला गया जो की काफी रोमांचित रहा और उसमें लायंस क्लब ने जीत हासिल की।
तीसरा मैच पुलिस कर्मचारी वर्ग और लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के मध्य खेला गया जिसमें कॉन्स्टेबल आकाश मीणा की ताबहतोड़ पारी के सब दीवाने हो गये उनके आउट होते ही लायंस क्लब ने जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।
अंतिम फाइनल मैच पुलिस अधिकारी टीम और लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रनो का लक्ष्य रखा और लायंस क्लब की टीम उस लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही।
प्रद्युमन नेगी को मैन आफ दी मैच, रोहित सतीजा को बेस्ट बैटस्मैन और शेखर सुयाल (add SP) को बेस्ट बॉलर अवार्ड से सम्मानित किया गया।मैच का आंखो देखा हाल डा एस के खट्टर और सुधर्शन सिंह ने सुनाया।


इसके साथ साथ लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा एक महत्वपूर्ण मुहीम E WASTE का शुभारंभ ASP शेखर सुयाल जी द्वारा किया गया। कल इस मुहिम के तहत लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्यों द्वारा लगभग ३०kg ई कचरा इक्ट्ठा किया गया।
लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी की ओर से ला एस के खट्टर ने ई-कचरा या इलेक्ट्रॉनिक कचरा के बारे मे बताया कि यह कोई भी विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे छोड़ दिया गया है। इसमें काम करने वाली और टूटी-फूटी वस्तुएं शामिल हैं जिन्हें कचरे में फेंक दिया जाता है या एक चैरिटी पुनर्विक्रेता को दान कर दिया जाता है।
ई-कचरा विशेष रूप से जहरीले रसायनों के कारण खतरनाक होता है जो दफनाने पर अंदर की धातुओं से प्राकृतिक रूप से निकल जाते हैं। हमारे डिस्ट्रिक गवर्नर ला रजनीश गोयल जी के दिशा निर्देश पर एक collection drive की मुहीम चलाई गई है। यह मुहिम पूरे भारत मे लायंस क्लब द्वारा चलाई जा रही है इसमें क्लब के सदस्यों द्वारा e waste इक्ट्ठा किया गया और सब लोगो से इसमें उनका सहयोग देने के लिए कहा गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के समस्त साथी, पुलिस कर्मी और प्रेस क्लब के साथी सब शामिल रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!