लॉकडाउन: सरकारी राशन के ट्रक में छिपकर हल्द्वानी से पहुंचा चमोली; चालक गिरफ्तार, व्यक्ति क्वारंटाइन

 लॉकडाउन: सरकारी राशन के ट्रक में छिपकर हल्द्वानी से पहुंचा चमोली; चालक गिरफ्तार, व्यक्ति क्वारंटाइन

चमोली: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान किसी भी राज्य और जिले से अन्य राज्य व जिलों में जाने पर प्रतिबंध है। पुलिस इसका सख्ती से पालन करा रही है। वहीं इस बीच एक व्यक्ति हल्द्वानी से बिना अनुमति के सरकारी गल्ला (राशन) के ट्रक में ड्राइवर की सहायता से छिपकर थराली आ रहा था। जिसे ग्वालदम पुलिस ने जिले की सीमा पर चैकिंग के दौरान धर दबोचा। चालक को गिरफ्तार किया गया और व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालदम पुलिस ने अंतर्जनपदीय सीमा बैरियर पर ट्रक (टाटा) वाहन संख्या Uk04CA-9787 को रोककर चेक किया, तो ट्रक में विनोद राम (30) पुत्र देवीराम निवासी देवसारी, देवाल थराली चमोली, छिपा मिला। जो हल्द्वानी से थराली आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक बिशन राम पुत्र हयात राम निवासी ग्राम सिरकोट जनपद बागेश्वर को बिना अनुमति (पास) के छुपाकर ले जाने का प्रयास करने और वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मौके पर मेडिकल परीक्षण कर 14 दिन के लिये GMVN ग्वालदम में क्वारंटाइन किया गया।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम उ0नि0 प्रशांत बिष्ट, आरक्षी कृष्णानन्द और आरक्षी मोहन कुमार शामिल रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!