सोशल मीडिया पर अफह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री राजेश जदली ने रविवार को थाना कोटद्वार में पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रही है । जिसमें नदीम अहमद नाम के व्यक्ति के द्वारा अरबाज पुत्र इलियास व उसकी माता मुन्नी पर लकडी पडाव में प्रतिदिन गौंमास बेचने सम्बन्धी गम्भीर आरोप लगाये गये है। इस वीडियो की जाँच की गयी तो पाया गया कि नदीम अहमद व अरबाज अहमद आपस मे रिश्तेदार है कल रात दोनों के मध्य शराब पीकर झगडा हुआ था जिस कारण रंजिशन नदीम अहमद के द्वारा झूठे आरोप लगाकर यह वीडियो वायरल किया था। इस वायरल वीडियों से क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द व वैमन्यश्ता की भावनाऐ, शत्रुता एवं दंगे भडक सकते थे।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 243/21 धारा 153ए/295ए/505 भादवि बनाम नदीम अहमद पंजीकृत किया गया । कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी० रेणुका देवी के द्वारा निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस ने नदीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी लकडी पडाव कोटद्वार जनपद पौडी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है । पूर्व में भी अरबाज व उसकी माता मुन्नी के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77/21 धारा उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0 2007 व मु0अ0सं0 120/21 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये जा चूके है। अरबाज व उसकी माता मुन्नी पर नजर रखी जा रही है। गौवंश सम्बन्धित अपराध होने पर उक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। तथा इस तरह के विडियो वायरल करने वालो के विरुद्ध शख्त कार्यवाही की जायेगी।