पुलिस ने 4.50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्क्षक, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, व प्रभारी कोतवाली व प्रभारी सी आई (यू) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटर नगर पैट्रोल पम्प के निकट केदार होटल के पास खाली प्लाट से दौराने शान्ति व्यवस्था चैकिंग मादक पदार्थ अभियुक्त मुकेश चौहान पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह निवासी सिताबपुर थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 04.50 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैंने कल एक लड़का जिसे मैं नहीं जानता हूं से यह स्मैक खरीदी थी । मैं पहले भी कई बार थाना कोटद्वार से एनडीपीएम के मुकदमें में जेल जा चुका है। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम में।
नि0 विनोद कुमार
कानि0108 उत्तम चौहान सीआईयू
कानि0 211 हरीश सीआईयू शामिल थे।