पुलिस ने ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने ठगी करने वाले एक आरोपी  को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। दिनांक 10.10.2021 को श्री राजकुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मैक्स लाईफ इश्योरेन्स पॉलसी में जमा रु0 1,48,390/- को, फर्जी कागजात लगाकर निकाल दिये हैं। जिस पर पुलिस ने कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-49/2022, धारा-420 धारा के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री मेहराजुद्दीन के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण* हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह व उपनिरीक्षक श्री मेहराजुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त राजकुमार (उम्र-37 वर्ष) पुत्र नानूराम, निवासी-17/258 इन्द्रा कैम्प कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली को नियमानुसार उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!