पुलिस ने 10,000 हज़ार इनामी फरार बदमाश को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने 10,000 हज़ार इनामी  फरार बदमाश को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। आईटी एक्ट से संबंधित धाराओं में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकरी के अनुसार सतीश पुत्र सुल्तान सिहं निवासी करतारपुरा इन्द्रा कालोनी रोहतक हरियाणा उम्र 49 वर्ष जो विगत 01 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10,000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था व मा० न्यायालय ACJM कोटद्वार से अभि) के कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के प्रर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिहं व प्रभारी निरीक्षक सीआईयू कोटद्वार मौ0 अकरम के मार्गदर्शन मे उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा विगत माहमे कई बार उक्त अभि0 की गिरफतारी हेतु प्रयास किये गये परन्तु कोई सफलता नही मिल पायी थी उक्त क्रम में मुखबिर मामूर किये गये थे जिसके अनुक्रम मे मुखबिर की सूचना पर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 07.04.2022 को अभियोग में वांछित अभि0 सतीश पुत्र सुल्तान सिहं निवासी करतारपुरा इन्द्रा कालोनी रोहतक हरियाणा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम हरियाणा भेजी गयी पुलिस टीम द्वारा अभि0 सतीश को आज दिनांक 08.04.2022 को एस0टी0एफ0 रोहतक हरियाणा की मदद से रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभि0 अपने साथियो के साथ मिलकर सुनसान ATM को चिन्हित कर डिवाइस / कैमेरा लगाकर लोगो की ATM का डाटा एकत्र करते थे व ATM की क्लोनिंग की जाती थी तथा क्लोन ATM के द्वारा लोगो के खातो से धनराशी निकाली जाती थी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!