नगर निगम के सरकारी धन को गबन करने पर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार, 96,34,860 रूपए का था घोटाला, लंबे समय से थे फरार

कोटद्वार। बीते 31 जुलाई को किशन सिंह नेगी नगर आयुक्त ने कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभियुक्तगण 1- पंकज रावत वरिष्ठ सहायक नगर निगम 2- अहसान अहमद 3- नीरज रावत 4- राजपाल सिंह 5- सुमिता देवी 6- रमेश चन्द्र चौधरी द्वारा नगर निगम कोटद्वार के खातों से अवैध रूप से धन निकासी कर ₹ 96,34,860/- का गबन किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-321/2022, धारा-409, 420, 120 (B) भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मौ० अकरम के सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना अभियोग उपरोक्त में धारा 7A/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की बढोत्तरी कर विवेचना पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के सुपुर्द की गयी। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त सुमिता देवी व अभियुक्त कुलदीप सिंह को 8 अगस्त एवं अभियुक्त पंकज को 14 दिसंबर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त अहसान व नीरज रावत फरार चल रहे थे। चूँकि प्रकरण सरकारी धन के गबन से सम्बन्धित था जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एक पुलिस टीम गठित करते हुये अभियुक्त अहसान व नीरज रावत की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स की मदद से आज अभियुक्त अहसान व नीरज रावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में
• उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
• अपर उपनिरीक्षक रामलाल
• आरक्षी 110 नापु0 रमेश राणा
• आरक्षी 287 नापु0 पवनीश कवि
• आरक्षी चालक मुकेश शामिल रहे।