ssp श्वेता चौबे के कुशल नेतृत्व व सख्ती , asp की जुगलबंदी ने अपराधियों की कमर तोड़ी, 2 को किया जिलाबदर 1 पर किया गुंडा एक्ट

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में पौड़ी गढ़वाल में निवासर कर रहे अभियुक्तगण 1. अंकित बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह, निवासी लच्छमपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 2. राकेश रवत पुत्र चतर सिंह, निवासी सत्तीचौड़, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर अभियुक्तों को छः-छः माह हेतु जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों द्वारा लगातार सक्रिय रहकर भिन्न-भिन्न वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।