ब्लॉक प्रमुख महेंदर राणा के नवनिर्मित सभागार के भवन का हुआ लोकार्पण

पौड़ी । पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के नवनिर्मित ब्लॉक सभागार और भवन का लोकार्पण आज पर्यटन, संस्कृति लोक निर्माण, सिंचाई आदि मंत्रालयों के कैबिनेट मन्त्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज द्वारा कर दिया गया। यह भवन द्वारीखाल प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष महेंद्र राणा के, द्वारीखाल प्रमुख के रूप में कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है, भवन जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत 1.50 करोड़ की धनराशि से कार्यदायी संस्था लोनिवि लैंसडाउन की देखरेख में एक साल के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। राणा इससे पूर्व कल्जीखाल ब्लॉक में अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में वँहा भी बेहतरीन ब्लॉक मुख्यालय भवन बना चुके हैं।