चोरों ने मंदिर के दानपात्र से उड़ाए हजारों रुपये
कोटद्वार। नगर निगम के लकड़ीपड़ाव के एक मंदिर में चोरों ने दान पात्र से हजारों रुपए चुराकर रफूचक्कर हो गये है।
शिवरात्री के दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। भक्त मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने में जुटे रहे और पूजा अर्चना के बाद भक्त मंदिर में बने दानपात्र में धनराशि दान कर खुद को पुण्य का भागी मान रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ चोरों की नजर मंदिर के दानपात्र पर टिकी है और भारी मात्रा में दान के रूप में आ रहे राशि को देख चोर उस दानपात्र से पैसे लेकर हीं चंपत हो गये। घटना लकडीपड़ाव के शिव मंदिर की है। जहां बीती रात और आज दिनदहाड़े ही चोरों ने मन्दिर के दान पात्र को तोड़ दिया और उसमें से करीब 12 से 15 हज़ार रुपये की चोरी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मन्दिर के गेट में लगे दान पात्र को टूटा देखा।