33 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के समापन पर ट्रैफिक वोलेंटियर ऋतिक नेगी को किया सम्मानित

कोटद्वार। पर्वतीय जनपदों में पौड़ी के अन्तर्गत कोटद्वार शहर यातायात के दृष्टिकोण से बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यातायात पुलिस के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन व सफल नेतृत्व ने कोटद्वार नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ट्रैफिक वोलेंटियर नियुक्त कर स्थानीय जनता में मधुर संबंध स्थापित कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई गयी जिस पर आज 33 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के समापन अवसर पर यातायात निरीक्षक शिवकुमार द्वारा ऋतिक नेगी को पुरुस्कृत किया गया।