ऑपरेशन मुक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने किया आमजन को जागरूक

 ऑपरेशन मुक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने किया आमजन को जागरूक

कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण (Awareness/ enforcement period) के क्रम में आज 20 अगस्त को क्षेत्राधिकारी वैभव सेनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने ऑपरेशन मुक्ति टीम एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा झण्डाचौक में आमजन को बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं मानव तस्करी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों से बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति ना करवाकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करने तथा अपने आस-पास बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम जानकारी मिलने पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पुलिस के आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!