क्या- कोटद्वार विधानसभा सीट पर दिखेगा सुरेंद्र सिंह नेगी vs धीरेन्द्र सिंह चौहान का महामुकाबला
कोटद्वार। 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही भाजपा के उम्मीदवारो की टिकट को लेकर लंबी कतारें लग चुकी है क्योंकि कोटद्वार विधानसभा सीट पर विधायक डॉ. हरक सिंह रावत का कोटद्वार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना मुश्किल लग रहा है। इसी बात को लेकर विपक्ष में खड़े कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी जी की भी चिंता थोड़ी कम हुई है। सूत्रों की माने तो अगर सुरेंद्र सिंह नेगी को भाजपा में अगर कोई मात दे सकता है तो फिर सिर्फ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह चौहान ही है क्योंकि उन्होंने अपना दमखम नगर निगम के चुनाव में दिखा दिया था। और वह लगातार भी कोटद्वार की जनता के साथ जुड़े रहते है। जब हमने पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा भाजपा एक लोकतांत्रिक अनुशासित पार्टी है। जब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो जाती है, हर कार्यकर्ता को पार्टी की रीति-नीति के हिसाब दावेदारी करने का अधिकार है। इसका मतलब ये ही कि धीरेन्द्र सिंह चौहान भी इस चुनाव में कूद पड़े है अब देखना यह होगा कि भाजपा का आलाकमान किसको टिकट देता है औऱ अगर धीरेंद्र सिंह चौहान को पार्टी चुनाव में खड़ा करती है तो कोटद्वार विधानसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।