भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने पार्षद प्रत्याशी रिजवाना परवीन के कार्यालय का किया उद्घाटन
कोटद्वार। भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने वार्ड न0 13 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी रिजवाना परवीन के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
जिसमे ढ़ोल नागाड़ो के साथ एक जनसभा का आयोजन हुआ। वार्ड वाशी को संबोधित करते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
लेकिन दुःख तो तब होता है जब किसी किसी मुस्लिम वार्ड से हमारा वोट बैंक कम होता है उन्होंने वार्डवाशी से आग्रह किया अगर मुस्लिम वार्ड से हमारा वोट बैंक ज्यादा मिलता है तो हम वार्ड वाशियो के साथ दिन रात खड़े है।
बक्शा ठोक के वोट मिलेगा तो मेरा दिल ख़ुश होगा : शैलेन्द्र रावत
वार्डवासियों से संबोधित करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने कहा कि यदि इस वार्ड से बक्शा ठोक के हमें वोट मिलता है तो मेरा दिल ठुक जायेगा और मेरे साथ साथ रिजवाना परवीन को भारी मतो से विजय बनाये और अपने वार्ड कि हर समस्या को हम पहले समाधान करेंगे और लोगों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में कई कांग्रेस कार्यकत्राओं ने भाजपा की सदयस्ता ग्रहण की जिसमे विशाल वर्मा, मनदीप सिंह, आमिर खान, इसरार अहमद, खालिद, सुहेब, कालू, पंकज सहित लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कार्यकर्म का संचालन राजीव काला ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंन्थोला, भाजपा उमेश त्रिपाठी, कुलदीप अग्रवाल, गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं, पूर्व सभासद मो0 इमरान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।